रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास से गुरुवार को अपने काम-काज की शुरुआत की. इस बात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के औपचारिक तौर पर नए निवास से कामकाज शुरू करने से पहले इसके पहले मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों सचिव दयानंद, राहुल भगत, बसव राजू, ओएसडी उमेश अग्रवाल ने उनका स्वागत किया.बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर नवा रायपुर में नवनिर्मित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया था. मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना की. इसके साथ उन्होंने अपनी माता जसमनी देवी से आशीर्वाद ग्रहण कर गृह प्रवेश किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित नए निवास से शुरू किया कामकाज
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours