भानुप्रतापपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोटों की गड्डियों के साथ कार से सफर करते नजर आ रहा है. इस वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी ने प्रदेश की राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब इस मामले में पैसों की गड्डियों के साथ नजर आने वाले आकाश सोलंकी का भी बयान सामने आया है. भाजयुमो के भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी से लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि उसके द्वारा ही रील बनाई गई थी और उसने नादानी में यह कृत्य किया. परंतु उसमें दिखाई गई राशि उसके परिवार की है. इसमें कोई भी भ्रष्टाचार और गड़बड़ी नहीं है, जो भी जांच होगी उसके लिए वह तैयार है.
भाजयुमो नेता का नोटों का बंडल के साथ वीडिया वायरल
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours