कांकेर. जिले के कोरर थाना क्षेत्र के बांसकुण्ड गांव से जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुजुर्ग की मौत के बाद मामले की जांच की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग ने जादू-टोना कर उनके पिता की जान ले ली. इसी शक के चलते आरोपियों ने योजना बना कर बुजुर्ग की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1) के अतिरिक्त, अलग से बीएनएस की धारा 238,61 (2), 3(5) के तहत कार्रवाई की है. इस पूरे मामले का खुलासा एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने किया है. जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को साकिन, बांसकुण्ड निवासी 70 साल के बुजुर्ग सुगनूराम उसेण्डी, पिता- स्व० सन्नूराम उसेण्डी (मृतक) का खून से लथपथ शव गांव के स्कूल पारा खेल मैदान के पास मिला था. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे. पुलिस ने जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी.
3 दोस्तों को अपने-अपने पिता की मौत को लेकर बुजुर्ग पर था शक
पुलिस को विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक बैगा-गुनिया (झाड़-फूंक) का काम करता था. मृतक का भतीजा रंजीत उसेण्डी के पिता की 3 साल पहले घर बनाते समय बीमार होने से मृत्यु हो गई. इसी तरह रंजीत उसेण्डी के सहपाठी प्रकाश दर्रो और सुनील उईके के पिता की भी पेड़ से नीचे गिरने से मौत हो गई. इन तरह तीनों दोस्तों के पिता की अचानक मौत को लेकर तीनों बैगा काम करने वाले सुगनूराम उसेण्डी (मृतक) पर शक करने लगे. तीनों को लगता था कि बुजुर्ग ने जादू-टोना कर उन तीनों के पिता की जानें ले ली.
+ There are no comments
Add yours