रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया है. आखरी वक्त में यदि कोई फेरबदल न हुआ तो पूर्व सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) ही यहां से अधिकृत प्रत्याशी होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायपुर से लेकर दिल्ली में हुई गहन विचार-विमर्श के बाद सुनील सोनी के नाम पर ही सहमति बनाने की खबर है.कहा जा सकता है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पसंद को पार्टी ने प्राथमिकता दी है. बता दें कि यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.
रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तय !
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours