रायपुर. विष्णु के सुशासन में लगातार जनहित की योजनाएं लागू हो रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर ‘सुगम ऐप’ का शुभारंभ भी किया गया है. इस एप के शुरू होने से अब संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी. वहीं लोग घर बैठे अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकेंगे. इस ऐप को 21 अक्टूबर से लागू किया गया है, जिसके बाद से राज्य में 1200 से अधिक रजिस्ट्री की जा चुकी है.महानिरीक्षक पंजीयन विभाग की ओर से सभी मुख्य जिला पंजीयकों और उप पंजीयकों के लिए एक आदेश जारी कर कहा गया है कि एनजीडीआरएस सिस्टम के सिटीजन लॉगिन से ऑनलाइन रजिस्ट्री होने के बाद विक्रीशुदा संपत्ति की तीन दिशाओं से तीन फोटो जमीन मालिक के साथ अक्षांश और देशांतर की जानकारी समेत अपलोड करना है। ऑनलाइन अपलोड होते ही नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इससे ये भी साबित हो जाएगा कि वर्तमान में जमीन का मालिक कौन है. अभी तक जमीन की रजिस्ट्री के बाद नामांतरण तुरंत नहीं होने की वजह से एक जमीन की रजिस्ट्री कई बार हो जाती है, इसलिए दावा किया जा रहा है कि इस तरह का फर्जीवाड़ा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
अब ‘सुगम ऐप’ से रुकेगी संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी, घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours