मोदी सरकार (modi government) जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी। इसे लेकर केंद्र सरकार और राज्य की अब्दुल्ला सरकार में सहमति बन गई है। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए मोदी सरकार इस वर्ष नवंबर महीने में संसद के शीत कालीन सत्र (parliament winter session) में प्रस्ताव लाएगी। हालांकि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा।बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 23 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह और 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उमर ने पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया था। उन्हें इसी साल राज्य का दर्जा बहाल करने का आश्वासन मिला था।
+ There are no comments
Add yours