रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील सोनी मुश्लिम व्यक्ति को गले लगाकर माथा चूमते नजर आ रहे. इसे भाजपा ने फेक बताया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेसवार्ता की. वायरल वीडियो में नजर आने वाले मोहम्मद शोएब भी इस प्रेसवार्ता में मौजूद थे. वीडियो को लेकर पिछले दो दिनों से सियासत हो रही है. इस मामले में मोहम्मद शोएब ने कहा कि यह वीडियो फेक नहीं है. यह मेरे साथ हुआ था. इस वीडियो में मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है.मोहम्मद शोएब ने वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सुनील सोनी से हमारी मुलाकात 2019 में सब्जी मार्केट में हुई थी. उसके बाद पेपर फोटो आया था. मुझे बताया गया था कि ऐसे ही कोई खींचा था तो फोटो डाल दिया होगा. मुझे आइडिया नहीं था. दो-तीन दिन से हमारा फोटो-वीडियो वायरल हो रहा है. हमारे कई लोग, रिश्तेदार लोग आकर पूछते हैं, वायरल क्यों हो रहा है, ऐसा क्या मामला है, जबकि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. फिर मैंने बताया कि सुनील सोनी का उससे मुलाकात करते समय सब्जी मार्केट में फोटो लिया गया था. इस दौरान सुनील सोनी गले मिले थे और माथा चूमे थे और मैंने उनको बधाई दी थी.
कांग्रेस ने की PC, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ दिख रहे शोएब ने वीडियो को बताया सही, BJP ने बताया था फेक
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours