करंट की चपेट में आने से हाथी के एक परिवार की हुई थी मौत, कब्र पर संवेदना प्रकट करने पहुंचा हाथियों का विशाल झुंड

Estimated read time 0 min read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में करंट की चपेट में आने से 26 अक्टूबर को एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी. वन विभाग ने इन तीनों हाथियों के शवों को चुहकीमार नर्सरी में दफना दिया था. लेकिन इस घटना के बाद जो मार्मिक दृश्य सामने आए हैं, वह वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता को उजागर करते हैं.

हाथियों के दफन स्थल पर चार दिन बाद उनके साथी हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया है, मानो वे अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हों. वन विभाग के ड्रोन कैमरों ने इस दृश्य को कैद किया, जिसमें दर्जनों हाथी अपने मृत साथियों के दफन स्थल पर एकत्रित होते दिख रहे हैं. इस भावुक दृश्य की पुष्टि रायगढ़ जिले की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने भी की है.

इलाके में लगभग 35 हाथियों का झुंड मौजूद है, जो घरघोड़ा के कचकोबा इलाके के अलावा चुहकीमार के जंगलों में भी मौजूद हैं. वन विभाग की ओर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दफनाए गए हाथियों के पास हाथी पहुंचे हुए हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours