भानुप्रतापपुर. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से लगे मिचीपारा गांव के जंगल में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. युवक-युवती ने गांव से लगभग 3 किमी अंदर जंगल में फांसी लगाई है इसलिए ग्रामीणों को घटना की जानकारी देर से हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची है.जानकारी के मुताबिक, प्रेमी एवं प्रेमिका अलग-अलग समाज के थे. मृतक युवक का नाम महरू यादव है. वहीं मृतिका आदिवासी समाज की थी और बालोद जिले के साल्हे गांव की रहने वाली थी. कुछ दिन पहले ही युवक अपनी प्रेमिका को अपने घर लेकर आया था. इसके बाद युवती के परिजन उसे समझाकर वापस ले जाने युवक के घर आए थे. इस घटना के बाद ही युवक-युवती ने आत्महत्या की है.ग्रामीणों की सूचना पर भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची है. थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जानकारी मिली. पंचनामा करवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी मृतिका के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद ही शव को फंदे से उतारा जाएगा. मृतक प्रेमी युगल ने दो दिन पूर्व फांसी लगाई होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि उनका शव से बदबू आ रही है.
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours