मुंगेली। मुंगेली जिले के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम किरना और सरगांव के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुखारी पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां बाइक सवार युवक ट्रेलर के पहियों में फंस गए और ट्रेलर काफी दूर तक उन्हें घसीटता ले गया। हिर्री क्षेत्र के ग्राम मोहदा निवासी दिलहरन पटेल (22) और मन्नू पटेल (34) के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक भाटापारा में सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे।बता दें कि घटना का मुख्य कारण हाईवे पर भारी मात्रा में फैली डस्ट और खराब सड़कें हैं। डस्ट के कारण साफ रास्ता नहीं दिखने से इन युवकों की बाइक (CG 22 G 1092) ट्रेलर (CG 10 C 6773) के चक्कों में जा फंसी। इस दौरान ट्रक दोनों को काफी दुर तक घसीटतें हुए ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल हाईवे पर डस्ट और खराब सड़कें बनीं जानलेवा: ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours