रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में एक युवक की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. लैलूंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़ लुडेग निवासी निलांबर यादव 30 साल बीती रात अपने घर में अकेले ही सो रहा था और घर के बाकी सदस्य गांव में कार्तिकेश्वर मेला देखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपी तड़के 4 बजे के करीब घर में घुसा और फिर धारदार टांगी से निलांबर के गले में वार कर उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया. मेला देखकर जब निलांबर यादव के परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिस्तर में ही निलांबर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. इस घटना की जानकारी गांव में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई और गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया.
टांगी से वारकर युवक की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours