रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने रितिका के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सीएम साय ने आवश्यक्ता पड़ने पर सुविधाओं की सहायता करने का भी आश्वासन दिया है. इसका वीडियो सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए रितिका को उसके कठिन संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल करने और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.सीएम साय ने अपने ट्वीट में लिखा कि “प्रतिभा किसी संसाधनों या सुख-सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, वो तो गुलाब और कमल की तरह हर जगह सुशोभित होती है. इसे साबित करके दिखाया है एक मजदूर पिता की बेटी, राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव ने… आज धमतरी निवासी बिटिया से फोन पर आत्मीय संवाद हुआ. रितिका ने बताया कि उसने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. रितिका ध्रुव प्रदेश की शान है, बिटिया को उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours