रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दो दिवसीय “गुड गवर्नेंस” क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. इस आयोजन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल होने पहुंचे. इस खास सम्मेलन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह हम सब के लिए बहुत गौरव की बात है. भारत सरकार से भी सभी लोग आए हैं. विभिन्न राज्यों के IAS ऑफिसर आए हैं. उन्होंने बताया कि देशभर में बेस्ट 32 एडमिनिस्ट्रेटिव प्रैक्टिस सेलेक्ट किए गए थे. उन सभी का यहां प्रेजेंटेशन होगा. एक राज्य से दूसरे राज्य से सीखेंगे.मंत्री ओपी चौधरी ने आगे कहा कि यह हमारे पूरे छत्तीसगढ़ और नया रायपुर के लिए गौरव का विषय है. छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जिसमें गुड गवर्नेंस डिपार्टमेंट का गठन किया गया है. आज यह आयोजन आने वाले समय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. इससे छत्तीसगढ़ के बाहर जो प्रशिक्षण हैं उसमें भी पॉजिटिविट (सकारात्मकता) आएगी.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- गुड गवर्नेंस का गठन छत्तीसगढ़ के लिए मिल का पत्थर होगा साबित
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours