रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां देशभर से अधिकारी शामिल हुए. इस आयोजन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, नवाचारों से सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहे. गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस में देशभर से आए अधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किए हैं. हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि कार्यक्रम के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी से इसकी गरिमा बढ़ाई.सीएम साय ने कहा, यह सम्मेलन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार तथा सुशासन और अभिसरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से आयोजित किया गया. सम्मेलन में देशभर में सुशासन की दिशा में हो रहे प्रयासों और नवाचारों के संबंध में विमर्श किया गया. सीएम ने कहा, यह आयोजन हमारे लिए भी सुशासन की दिशा में बीते 11 महीनों में राज्य में उठाए गए कदमों और हमें मिली उपलब्धियों को साझा करने का सुअवसर रहा.
नवाचारों से सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहे-साय
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours