खैरागढ़. जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र के खादी गांव में बीती रात चाकूबाजी की घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी रात जम कर बवाल किया. ग्रामीणों ने मृतक के शव को घटना स्थल पर ही रखकर रात भर प्रदर्शन किया है.मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का है. दोनों युवकों को एक ही युवती से एक तरफा प्यार था, जिसे लेकर यह घटना हुई. बीती रात मृतक धीरज यादव (20 वर्ष) ने आरोपी सीताराम पटेल (19 वर्ष) से मिलकर उसे युवती से छेड़छाड़ करने मना किया तो दोनों के बीच बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी सीताराम पटेल ने धीरज पर चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए और पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शरीर को मौके पर रख कर रात भर प्रदर्शन करते रहे.
युवती से एकतरफा प्यार में पागल युवकों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे की चाकू मारकर की हत्या
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours