रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी, जिसका लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को मिल रहा है। इसी तरह अब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ की शुरुआत की गई है। शनिवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा के साथ इस योजना को लॉन्च किया।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ की लॉन्चिंग की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- “राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोरा जी के साथ ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई। इसके तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है व महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है, उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा। माताओं-बहनों का बढ़ रहा है मान और सम्मान।”
मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का किया शुभारंभ
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours