ग्रामीणों की शिकायत बेअसर… धर्म नगरी राजिम में शराब का गोरखधंधा जारी

Estimated read time 1 min read

, राजिम। धर्म नगरी राजिम और इसके आसपास के इलाकों में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है. सूत्र की माने तो आबकारी विभाग से इस क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर को भी इसकी जानकारी है. विभाग को पता है कि राजिम में प्रमुख मार्ग स्थित कुणाल डाबा, कुंडेल, निषाद ढाबा, बोरसी, के प्रदीप ढाबा, रक्शा, जोगी डीपा, बनगवा, करपीदादर, बेलर,चरौदा, छुईया, रोहिना, पोड़, सिलायारी बहारा, पतोरी चैतरा, फुलझर में रोजाना देशी अंग्रेजी शराब सहित महुवा से बनी कच्ची शराब की अवैध बिक्री होती है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार लिखित और मौखिक शिकायत भी की है.पिछले एक साल में विभाग ने दर्जन भर ठिकानों पर कार्रवाई भी किया, लेकिन सभी प्रकरण को लावारिस बता कर आरोपी का समर्थन भी कर दिया गया. अवैध शराब की जब्ती तो बनी लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से आरोपी दोबारा शराब के गोरख धंधा में लग जाते हैं. समय-समय पर फिंगेश्वर क्षेत्र में आयोजित सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक मंच में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठाई गई. जिसके बाद आबाकारी विभाग के जिम्मेदार हर बार कार्रवाई की खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश में लगे रहते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours