सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर टीकाकरण के बाद मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में टीकाकरण के बाद ढाई माह के मासूम की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने इस घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को परिजनों ने अपने ढाई माह के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के लिए ले गए थे. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे को पेंटावैलेंट वैक्सीन लगाई. परिजनों का आरोप है कि टीका लगने के अगले दिन बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. वहीं बच्चे की आज रविवार सुबह मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों ने टिका से मौत होने के बात को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. मामले में बीएमओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, इसके साथ ही वह टीकाकरण से मौत की बात से इनकार करती नजर आईं. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ में फिर से टीकाकरण के बाद मौत: ढाई माह के बच्चे ने टीका लगने के बाद तोड़ा दम
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours