रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष खास होगा. सालभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ नए विभानसभा का लोकार्पण होगा. इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रजत जयंती के लोगो का विमोचन करने के बाद मीडिया को दी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक मनाए रजत जयंती वर्ष के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा.
अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया- छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष होगा खास
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours