बिलासपुर। आदिवासी की जमीन को गैर आदिवासी को बेचने के आरोप पर निलंबित सक्ती के उप पंजीयक प्रतीक खेमुका को बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने तीन दिन बाद बहाल कर दिया है. उप पंजीयक के निलंबन पर पंजीयन और मुद्रांक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद संभागायुक्त का फैसला आया है. बता दें कि तत्कालीन सक्ती उप पंजीयक प्रतीक खेमुका को आदिवासी महिला की जमीन को गैर आदिवासी क्रेता के पक्ष में कलेक्टर के अनुमति के बिना रजिस्ट्री किए जाने पर बिलासपुर संभागायुक्त ने कलेक्टर की अनुशंसा पर 13 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
निलंबन के महज तीन दिन बाद बहाल हुआ उप पंजीयक, संभागायुक्त ने जारी किया आदेश
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours