राजनांदगांव. पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अभ्यर्थी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए हैं. हाइट, गोला फेंक में कम की जगह अधिक अंक देने का आरोप लगाया है. इधर, मामले की शिकायत डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में की है. अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.आठवीं बटालियन पेंड्री में पुलिस भर्ती को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ शिकायतें सामने आ रही है. भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.
आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी : गोला फेंक में 9 की जगह दिया 20 अंक, अथ्यर्थी ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, इधर डीएसपी ने लिखाई FIR
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours