रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं, जहां वे देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान बस्तर में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार को लेकर बात की जायेगी. मुख्यमंत्री साय बस्तर और नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों में निवेश के संभावनाओं को भी लेकर चर्चा करेंगे.इस मीट में उद्योग विभाग के मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देश के 10 प्रमुख उद्योगपतियों शिरकत कर रहे है.
इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उद्योगपतियों और निवेशकों से करेंग सीधा संवाद
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours