डोंगरगढ़. रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से लापता हुई हेमलता वर्मा (23 वर्षिय) का 23 दिनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजन पुलिस, विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रबंधन की निष्क्रियता से आक्रोशित हैं. सरस्वती नगर थाने में अबतक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधन और विश्वविद्यालय इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुढ़िया के किसान भोजराम ने सात दिसंबर के बाद से अपनी बेटी हेमलता ( 23 वर्षीय) से बात नहीं की. शुरुआत के कुछ दिन उन्होंने सोचा कि उनकी बेटी पढ़ाई लिखाई में व्यस्त होगी इसलिए फोन नहीं कर रही है लेकिन जब लगातार तीन दिन हेमलता का मोबाइल बंद रहा तो उसके पिता रायपुर पहुंचे. जहां रायपुर हॉस्टल प्रबंधन ने उन्हें गोलमोल जवाब दिया. जिसके बाद वे अपने गांव लौट आए. डोंगरगढ़ थाना के मोहारा चौकी में भोजराम ने FIR दर्ज कराने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने उन्हें ये कह कर लौटा दिया कि मामला रायपुर का है. भोजराम फिर रायपुर के सरस्वती नगर थाने पहुंचे यहां भी पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की.
23 दिन से लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours