OBC आरक्षण को लेकर सियासी घमासान, सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी ने जारी किए अपने-अपने आंकड़े

Estimated read time 0 min read

रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासी घमासान जारी है. भाजपा और कांग्रेस रोजाना मुद्दे पर पोस्ट और बयान जारी कर रहे हैं. अबकी बार कांग्रेस ने जिला पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का आंकड़ा तो दूसरी ओर भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी के ओबीसी उम्मीदवार और मंत्रिमंडल में ओबीसी मंत्री का आंकड़ा जारी किया है.कांग्रेस ने साल 2019 और 2025 में जिला पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर आंकड़ा जारी किया है. जिसमें दोनों साल के आंकड़े का अंतर बताया गया है. वहीं ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर घेरने वाली कांग्रेस का भाजपा ने पलटवार किया है. उन्होंने 2018 और 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी के ओबीसी उम्मीदवार और मंत्रिमंडल में ओबीसी मंत्री के आंकड़े जारी है.छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहले एक पोस्ट जारी किया जिसमें बताया गया कि साल 2019 में 27 जिला पंचायत में से 7 में ओबीसी आरक्षण था जब्कि साल 2025 में 33 जिला पंचायत में से किसी में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं दिया गया. कहा कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग को दबाने की साजिश कर रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours