होली पर खाने और बेचने के लिए किया बछड़े का कत्ल, 8 आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

मुंगेली। होली त्योहार के दौरान बछड़े को क्रूरतापूर्वक मारने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को सफलता मिली है. खार के एक खेत में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से लोगों में बेहद आक्रोश था. हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस कप्तान को ज्ञापन भी सौंपा था. धार्मिक सौहार्द न बिगड़े इसके लिए प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की.16 मार्च को जिला मुंगेली थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत हेड़सपुर (नवागांव) खार में गाय के बछड़े का सिर धड़ से अलग पड़ा मिला था. सूचना पर मौके पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद लिखित आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आईएएस भोजराम पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सालिक राम घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए रवाना किया, प्रकरण में विवेचना दौरान अनेक कैमरे तथा सायबर सेल तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा मुखबीर सूचना से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया. विवेचना में अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी बबला उर्फ राजेश (42 वर्ष) साकिन हेड्सपुर, जीतू उर्फ जीतराम बारले (65 वर्ष) साकिन ग्राम करहुल पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा, प्रदीप मसीह (50 वर्ष) साकिन गणेशपुर, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार, प्रवीण मसीह (50 वर्ष) साकिन गणेशपुर, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार, सुशील जांगड़े (40 वर्ष) साकिन हेड़सपुर, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, मेला राम दिवाकर (31 वर्ष) साकिन रामाकापा, मनोज दिवाकर (40 वर्ष) साकिन रामाकापा और अशोक उर्फ बैहा (50 वर्ष) साकिन रामाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को अलग-अलग स्थान से घेराबंदी कर हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने होली के दौरान मारकर बेचने के लिहाज से बछड़े को मारा था. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर गिरफ्तार करके ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है.
इस कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक नंद लाल पैकरा, उप निरीक्षक सुशील बंछोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours