बालोद. छत्तीसगढ़ में आज तेज रफ्तार के चलते डेढ़ साल के मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई. 4 बाइक पर सवार 8 लोग तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए बालोद से धमतरी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आरहे 2 बाइकों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक, सभी बाइकर्स बालोद से धमतरी की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे, इसी दौरान एक दंपत्ति अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ सामने की तरफ से बाइक पर आ रहे थे, जिनसे तेज रफ्तार में जा रहे बाइकर्स जा टकराए. इसके बाद एक और बाइक से टकराए जिसमें 2 ग्रामीण सवार थे. इस हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई और दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलवा दूसरी बाइक पर सवार दोनों ग्रामीणों की भी मौत हो गई. वहीं स्टंट कर रहे 3 बाइकर्स को भी गंभीर चोट आई है. यानी कुल 3 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए. यह पूरा हादसा केवल तेज रफ्तार और स्टंट करने के चलते हुआ, जिसकी कीमत बेगुनाह अलग-अलग परिवारों को अपनों को खो कर चुकाना पड़ा. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रफ्तार का कहर: स्पीड लवर 8 बाइकर्स की दो बाइकों से भिड़ंत, डेढ़ साल के मासूम समेत 3 की मौत

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours