रायपुर। राजधानी रायपुर के दिल जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक प्रस्तावित स्काईवॉक प्रोजेक्ट का काम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इस अधूरे प्रोजेक्ट के लिए राज्य शासन से 37 करोड़ 75 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। करीब 8 साल से ठप पड़े इस बहुचर्चित प्रोजेक्ट के दोबारा शुरु होने के साथ ही सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने स्काईवॉक को लेकर भाजपा और पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह स्काई वॉक नहीं, कमीशन वाक है। शहर में पैदल चलने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। ऐसे में फ्लाईओवर की ज़रूरत है, न कि स्काईवॉक की। यह सिर्फ पैसे खाने का एक ज़रिया था। कौशल्या विहार इलाके में हाल ही में हुए अवैध कब्जों पर कार्रवाई को लेकर भी बैज ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या कार्रवाई सिर्फ ग़रीबों पर ही लागू होती है? भाजपा के कई नेता और मंत्री आधे रायपुर पर कब्जा कर चुके हैं। क्या उनके अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे, या फिर सिर्फ ग़रीबों को ही निशाना बनाया जाएगा?”
Skywalk को लेकर गरमाई सियासत: PCC चीफ बैज ने कसा तंज, कहा- “ये स्काई वॉक नहीं कमीशन वॉक है”

Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours