रायपुर. राजधानी में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. 4 से 5 बदमाश युवकों ने एक व्यक्ति की बेदम पिटाई की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा कि रात के 2 बजे घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की है. यह मामला सेजबहार मुजगहन थाना क्षेत्र का है. इस मामले में रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने कहा, एक व्यक्ति के साथ पड़ोस में रहने वाले 4-5 लड़कों द्वारा मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके आधार पर थाना मुझगहन में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. पूरे प्रकरण पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी शेष है, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. इसके अलावा आरोपियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर की मारपीट, VIDEO हो रहा वायरल

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours