बिहार में तमिलनाडु केस को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में 23 मार्च को बिहार बंद बुलाया गया है। ये बिहार बंद राजजपा (राष्ट्रीय जन जन पार्टी) और कश्यप के समर्थकों ने बुलाया है। पढ़िए ये खबर
मनीश कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद
आशुतोष का कहना है कि ‘बिहार बंद में पूरी तरह संयम से काम लेते हुए इसे शांतिपूर्वक किया गया। बंद करनेवालों की मांग है कि यूट्यूबर मनीश कश्यप के मामले की गहरी और निष्पक्ष जांच की जाए। ये मांग भी है कि सरकार वेब मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मान की नजर से देखें। राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने दावा किया कि गुरुवार सुबह गया के फतेहपुर में मेन रोड जाम किया गया। इसके अलावा बिहारशरीफ-बरबीघा रोड पर भी जाम किया गया।
ये है यू ट्यूबर मनीष कश्यप का पूरा मामला
हाल ही में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें कथित तौर पर बिहार के मजदूरों पर तमिलनाडु में हमला किया गया। लेकिन सरकार की जांच में ये वीडियो फर्जी निकले। इन्हीं वीडियो को चलाने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कुछ दिन पहले सरेंडर कर दिया। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप से पूछताछ भी की।
+ There are no comments
Add yours