World Cup की तैयारी के लिए BCCI ने जोड़ा नेट बॉलरों का बड़ा कुनबा

Estimated read time 1 min read

BCCI इस साल के आखिर में घर में होने वाले World Cup 2023 को लेकर कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. एक तरफ NCA के ट्रेनर बेंगलुरु में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट बनाने में जुटे हैं, तो वहीं बोर्ड ने एक और अहम फैसला लिया है. टीम इंडिया की Asia Cup 2023 और विश्व कप की तैयारी के लिए BCCI ने बेंगलुरु (अलूर) स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 15 नेट बॉलरों को बुलाया है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अनुसार बोर्ड ने नेट बॉलरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 15 करने का फैसला किया. वैसे भी इस समय जबकि घरेलू ऑफ सीजन चल रहा है, तो तमाम बॉलर उपलब्ध हैं. ऐसे में इन गेंदबाजों के सामने अभ्यास बल्लेबाजों को अच्छा खासा फाया देगा.

बोर्ड ने भारत ने पाकिस्तान के लेफ्टी और लंबे पेसर शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से  निपटने के लिए भारत के सबसे लंबे लेफ्टी पेसर अनिकेत चौधरी को नेट बॉलर के रूप में बुलाया है. इस 33 साल के गेंदबाज ने पिछले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 7 मैचों में 33 विकेट चटकाए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours