मणिपुर में सामान्य होते हालात के बीच आज विधानसभा का एक दिन का महत्वपूर्ण सत्र है. विधानसभा सत्र में राज्य के हालात पर चर्चा होनी है. विधानसभा का ये सत्र तीन महीने बाद हो रहा है. राज्य में मई महीने से जारी हिंसा में 170 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में यह विधानसभा सत्र काफी मायने रखता है.
राज्य के सभी 10 कुकी-ज़ोमी विधायकों ने सत्र का बहिष्कार किया है. इनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. कुकी ज़ोमी संगठन ने सरकार से सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की है. हालांकि, विधानसभा सत्र में सभी ग़ैर आदिवासी और नागा विधायकों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बीच सीएम बिरेन सिंह ने कल राज्य के हालात पर चर्चा के लिए ईस्टर्न आर्मी कमांडर से मुलाक़ात की.
मणिपुर सरकार ने कुकी और मैतई बहुलता वाले क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रशासन की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. आज के सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. इधर राज्य में हालात सामान्य हो रहे हैं. बहुत सारे रुके हुए ज़रूरी काम फिर शुरू हुए हैं. लोगों को चिट्ठियां और पार्सल भी मिल रहे हैं.
+ There are no comments
Add yours