केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के डूंगरपुर से भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू संगठनों को लश्कर-ए-तैयबा से ‘अधिक खतरनाक’ बताया है. अब विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेताओं ने वोट बैंक तथा तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म’ के संदर्भ में बात की है. साथ ही राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब अशोक गहलोत सरकार के जाने का वक्त आ गया है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर रैली में अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पांच वर्ष में भ्रष्टाचार, घोटाले तथा तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो दो साल के भीतर हर घर में साफ पानी की आपूर्ति होगी. अमित शाह ने कहा कि कोई लाल कपड़े पहनता है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को लाल डायरी दिखती है. इस लाल डायरी में ‘खनन, कालीसिंध, शिक्षक घोटाले’ का ब्योरा है.
+ There are no comments
Add yours