मोरक्को को 6.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने झकझोरा, अब तक 296 लोगों की मौत

Estimated read time 1 min read

मोरक्को में जोरदार भूकंप आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार शुक्रवार को देर रात 6.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने दक्षिण-पश्चिम मराकेश, मोरक्को को झकझोर दिया. झटके काफी तेज थे. भूकंप रात 11:11 बजे (2211 GMT) मारकेश से 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया था. मोरक्को के गृह मंत्री ने बताया कि भीषण भूकंप से अब तक 296 लोगों की मौत हो गई है.

रिपोर्ट में स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए कहा गया है कि राजधानी रबात से 320 किलोमीटर दक्षिण में पर्यटक शहर माराकेच के क्षेत्र में सत्ताईस लोगों की मौत हो गई, और दक्षिण में ओरज़ाज़ेट प्रांत में चार अन्य लोगों की मौत हो गई.

भूकंप के झटकों के कारण सामान अलमारियों से गिर गया. वहीं, कई घर भी धारासायी हो गए. यूएसजीएस की पेजर सिस्टम, जो भूकंप के प्रभाव पर प्रारंभिक आकलन प्रदान करती है, ने आर्थिक नुकसान के लिए एक नारंगी अलर्ट जारी किया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि महत्वपूर्ण क्षति होने की संभावना है.

 

यूएसजीएस ने कहा कि “इस क्षेत्र की आबादी उन संरचनाओं में रहती है जो भूकंप के झटकों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं.” अफ़्रीकी और यूरेशियाई प्लेटों के बीच स्थित होने के कारण मोरक्को के उत्तरी क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours