सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस आज हैदराबाद हाउस में PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Estimated read time 1 min read

सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्‍मेलन में शामिल हुए, लेकिन वह अभी वापस नहीं लौटे हैं. उनकी आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है. बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस 3 दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं. आज उनकी यात्रा की तीसरा दिन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्‍ली में 9 और 10 सिंतबर को हुए जी20 शिखर सम्‍मेलन से इतर कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता की थी. इस दौरान अमेरिका के साथ हुए द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI)समेत कई क्षेत्रों में समझौतों पर सहमति बनी. आज भारत और सऊदी अरब के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता संभव है. विदेश मंत्रालय ने बताया था कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस 11 सितंबर 2023 तक राजकीय यात्रा के लिए भारत में रहेंगे. हालांकि, ये जानकारी नहीं दी गई थी कि 11 सितंबर को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की भारत की यह दूसरी राजकीय यात्रा है. इससे पहले वह फरवरी 2019 में भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए थे. भारत और सऊदी अरब के रिश्‍ते अब और घनिष्‍ठ होने जा रहे हैं. जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान सऊदी अरब ने भारत, अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच एक मेगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की है. ऐतिहासिक और अपनी तरह की पहली पहल है. इस प्रोजेक्‍ट की लागत सभी देश मिलकर वहन करेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours