आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया…”, एस जयशंकर ने कनाडा पर फिर बोला हमला

Estimated read time 0 min read

भारत और अमेरिका ने बीते दिनों कनाडा में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या को लेकर चर्चा की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से कहा कि कनाडा चरमपंथी तत्वों को पनाह देता है. जो कहीं से भी सही नही हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों पर कहा कि कनाडा ने जिस तरह के आरोप भारत पर लगाए हैं वो कहीं से भी भारत की पॉलिसी के तहत नहीं आते हैं. ऐसे में भारत पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

वाशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट में एक चर्चा के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा का “आतंकवादियों, चरमपंथियों और खुले तौर पर हिंसा की वकालत करने वाले लोगों के प्रति उदार रवैया” है. “कनाडा की राजनीति की मजबूरियों के कारण ही उन्हें कनाडा से ऐसी गतिविधियों को संचालित करने के लिए जगह दी गई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours