तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बेटी सेंथमराई स्टालिन सोमवार को पूजा-अर्चना करती दिखीं। वह मयिलादुथुराई जिले के सिरकाझी में स्थित सत्तैनाथर मंदिर में पहुंची थीं। बता दें, सत्तैनाथर मंदिर को ब्रह्मपुरेश्वर मंदिर और थोनियाप्पर मंदिर भी कहा जाता है। भारत के तमिलनाडु के सिरकाली में स्थित शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है।
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म बीमारी की तरह है। इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने इसकी तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी। तमिलनाडु में ‘संतानम उन्मूलन सम्मेलन’ आयोजित किया गया था। इसी दौरान वे बोल रहे थे।
+ There are no comments
Add yours