गाजा । गाजा के मध्य में स्थित नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक इमारत पर इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में कम से कम 36 फिलिस्तीनी मारे गए और अन्य कई घायल हो गए। चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यशदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली विमान ने नुसीरात शिविर के पश्चिम में तबतिबी परिवार के एक इमारत को निशाना बनाकर कई मिसाइलों दागी। जिससे इमारत पूरी तरह नष्ट हो गयी और उससे सटे घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
गाजा पर इजरायली हवाई हमले में 36 लोगों की मौत
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours