नयी दिल्ली । पानी और सीवरेज से जुड़े मुद्दों पर शुक्रवार को होने वाली दिल्ली विधानसभा की बैठक को रद्द कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि सदन की अगली बैठक 27 मार्च को होगी। इसमें कहा गया “माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि आज यानी 22 मार्च 2024 को होने वाली सदन की बैठक रद्द की जाती है।” बुलेटिन में आगे कहा गया, “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम -17 (सदन का स्थगन और पुनः बुलाने की प्रक्रिया) के उप-नियम (एक) के अनुसरण में, माननीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि सदन की अगली बैठक 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे होगी। उल्लेखनीय है कि ईडी द्वारा दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार किए जाने के बाद यह बैठक रद्द की गई है।
विधानसभा का सत्र रद्द, अगली बैठक 27 मार्च को होगी
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू
December 24, 2024
BJP विधायक ईश्वर साहू समेत कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्टोरेट का घेराव
December 24, 2024
+ There are no comments
Add yours