मुंबई । अमेरिकी फेड रिजर्व के जून में ब्याज दरों में कटौती शुरू करने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रियल्टी, धातु, दूरसंचार, कमोडिटीज और यूटिलिटीज समेत अठारह समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन चढ़ता हुआ 74 हजार अंक के पार पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 363.20 अंक की छलांग लगाकर तीन सप्ताह बाद 74 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 74,014.55 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 135.10 अंक की तेज़ी के साथ 22,462.00 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली की रफ़्तार अधिक तेज रही, जिससे मिडकैप 1.64 प्रतिशत उछलकर 39,968.43 और स्मॉलकैप 2.98 प्रतिशत मजबूत होकर 44,454.63 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 4058 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3235 में लिवाली जबकि 665 में बिकवाली हुई वहीं 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी की 31 कंपनियों में तेजी जबकि 18 में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। निवेश सलाह देने वाली कंपनी जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में भारतीय बाजार चढ़ गया और निकट भविष्य में इस अनुकूल गति के जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। जून में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में वैश्विक तेज़ी और वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घरेलू आय में बढ़ोतरी होने के अनुमान से बाजार को बल मिला है। आगे आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निर्णय, देश का पीएमआई आंकड़ा और अमेरिकी गैर-कृषि रोज़गार आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। इस दौरान बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो समूह की 0.25 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे रियल्टी 4.18, दूरसंचार 3.44, धातु 3.39, कमोडिटीज 2.91, वित्तीय सेवाएं 1.30, हेल्थकेयर 1.20, इंडस्ट्रियल्स 2.16, यूटिलिटीज 2.62, कैपिटल गुड्स 1.72, पॉवर 2.05 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.98 प्रतिशत चढ़ गए। विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.26, जर्मनी का डैक्स 0.08, हांगकांग का हैंगसेंग 0.91, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.19 प्रतिशत उछल गया वहीं जापान के निक्केई में 1.40 प्रतिशत की गिरावट रही। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 317 अंक की मजबूती के साथ 73,968.62 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 74,254.62 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद यह 73,909.39 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 73,651.35 अंक के मुकाबले 0.49 प्रतिशत चढ़कर 74,014.55 अंक हो गया। निफ्टी भी 128 अंक उछलकर 22,455.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,529.95 अंक के उच्चतम जबकि 22,427.75 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,326.90 अंक की तुलना में 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,462.00 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स की जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में उछाल रहा उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील 4.81, टाटा स्टील 4.62, अल्ट्रासिमको 2.38, एनटीपीसी 1.88, एलटी 1.66, एचडीएफसी बैंक 1.52, पावरग्रिड 1.06, विप्रो 1.03, एचसीएल टेक 0.89, एशियन पेंट 0.88, टीसीएस 0.82, एसबीआई 0.74, एक्सिस बैंक 0.46, आईसीआईआई बैंक 0.31 और बजाज फिनसर्व 0.12 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, टाइटन 1.76, नेस्ले इंडिया 1.43, भारती एयरटेल 0.82, इंडसइंड बैंक 0.77, टेक महिंद्रा 0.45, आईटीसी 0.44, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.29, रिलायंस 0.25, मारुति 0.22, इंफ़ोसिस 0.20 और टाटा मोटर्स के शेयर 0.09 प्रतिशत नुकसान में रहे।
लगातार तीसरे दिन चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 74 हजार अंक के पार
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours