नयी दिल्ली । लेफ्टिनेंट जनरल जे एस सिदाना ने इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (डीजीईएमई) के 33वें महानिदेशक और ईएमई कोर के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 38 वर्षों से लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रेजिमेंट, कमान, अनुदेशात्मक और स्टाफ नियुक्तियों पर कार्य किया है। इससे पहले वह दो वर्ष के लिए ईएमई के सैन्य कॉलेज के कमांडेंट पद पर थे। वह मध्य कमान मुख्यालय के ईएमई के मास्टर जनरल भी रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल सिदाना राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 14 दिसंबर 1985 को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से ईएमई कोर में नियुक्त किया गया था। उनकी शैक्षणिक योग्यता में उस्मानिया विश्वविद्यालय से प्रबंधन अध्ययन में स्नातकोत्तर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से एम.टेक और पंजाब यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री शामिल है। उन्होंने यहां राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर ईएमई कोर के बहादुरों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
लेफ्टिनेंट जनरल सिदाना ने ईएमई के महानिदेशक का कार्यभार संभाला
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours