मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कंपनियों के समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मजबूत परिणाम आने की उम्मीद में कमोडिटीज, ऊर्जा, एफएमसीजी, धातु, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 75हजारी हो गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354.45 अंक अर्थात 0.47 प्रतिशत की छलांग लगाकर पहली बार 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,038.15 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,753.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत उछलकर 41,110.66 अंक और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत चढ़कर 46,148.38 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3933 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1961 में लिवाली जबकि 1869 में बिकवाली हुई वहीं 103 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 32 कंपनियाें में तेजी जबकि 18 में गिरावट रही। निवेश सलाह देने वाली कंपनी जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय बाजारों ने अपनी बढ़त की गति बरकरार रखी। निवेशकों का ध्यान आज जारी होने वाले अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के एफओएमसी मिनट्स और अमेरिकी महंगाई आंकड़े पर केंद्रित है। अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े जारी होने के बाद बाजार की धारणा महंगाई में बढ़ोतरी की आशंका की ओर झुकी है, जिससे निकट अवधि में दर में कटौती की संभावना कम हो गई है। इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा चीन की क्रेडिट रेटिंग में हालिया गिरावट का प्रभाव संभावित रूप से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। बीएसई के 18 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 1.30, सीडी 0.40, ऊर्जा 1.71, एफएमसीजी 1.19, वित्तीय सेवाएं 0.24, हेल्थकेयर 0.03, इंडस्ट्रियल्स 0.14, आईटी 0.53, दूरसंचार 0.20, बैंकिंग 0.66, कैपिटल गुड्स 0.12, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.85, धातु 1.66, तेल एवं गैस 1.74, पावर 0.52, रियल्टी 0.66, टेक 0.86 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.15 प्रतिशत उछल गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.60, जर्मनी का डैक्स 0.67 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.85 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.46 प्रतिशत गिर गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 270 अंक की उछाल लेकर 74,953.96 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर से पहले 74,807.55 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 75,105.14 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 74,683.70 अंक की तुलना में 0.47 प्रतिशत की छलांग लगाकर 75,038.15 अंक हो गया। निफ्टी भी 78 अंक बढ़कर 22,720.25 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,673.70 अंक के निचले जबकि 22,775.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,642.75 अंक की तुलना में 0.49 प्रतिशत मजबूत होकर 22,753.80 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में आईटीसी 2.49, कोटक बैंक 2.40, भारती एयरटेल 2.11, एसबीआई 1.94, एशियन पेंट 1.36, टेक महिंद्रा 1.35, रिलायंस 1.08, टीसीएस 0.90, इंफोसिस 0.80, एक्सिस बैंक 0.61, टाटा मोटर्स 0.49, विप्रो 0.30, आईसीआईसीआई बैंक 0.20 और एनटीपीसी 0.03 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, मारुति 1.60, एचडीएफसी बैंक 0.83, एलटी 0.78, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.62, टाटा स्टील 0.48, बजाज फिनसर्व 0.29, इंडसइंड बैंक 0.09, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.05 और एचसीएल टेक के शेयर 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहे।
सेंसेक्स हुआ 75हजारी
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours