मॉस्को । रूस की राजधानी मॉस्को की एक अदालत ने यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान के बारे में गलत जानकारी फैलाने, चरमपंथ और एलजीबीटी सामग्री वाले यूट्यूब वीडियो को हटाने से इनकार करने पर गूगल पर 4.6 अरब रूबल ( 4.9 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाने को बुधवार को मंजूरी दे दी। अदालत के प्रवक्ता ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, “मॉस्को सिटी कोर्ट के अपीलीय प्राधिकरण ने 20 दिसंबर, 2023 के मॉस्को के टैगान्स्की जिला न्यायालय के फैसले के खिलाफ एक गूगल प्रतिनिधि की शिकायत को खारिज कर दिया, जिसमें गूगल को प्रशासनिक संहिता के अनुच्छेद 13.41 के भाग 5 के तहत प्रशासनिक अपराध करने का दोषी पाया गया था।
रूस की अदालत ने गूगल पर 4.6 अरब रूबल के जुर्माने को मंजूरी दी
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours