मैसूर । कर्नाटक के मैसूर-कोडागु लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार एम लक्ष्मण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार यदुवीर वाडियार के शाही वंश की वैधता पर सवाल उठाये हैं। श्री लक्ष्मण ने दावा किया कि यदुवीर वाडियार ‘श्री वाडियार शाही परिवार से के वंशज नहीं हैं, और दावा किया कि उन्हें गोद लिया गया था।” श्री लक्ष्मण ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुये उनकी उम्मीदवारी को चुनौती दी। उन्होंने कहा,“श्री यदुवीर वाडियार शाही परिवार से नहीं हैं। श्री यदुवीर की प्राथमिकताएं क्या हैं? क्या उन्हें सिर्फ हाथ उठाने के लिए चुना जाना चाहिए? क्या हमें सिर्फ गिनती के लिए सांसद चुनना है?” श्री लक्ष्मण ने उनके कार्यकाल के दौरान कोडागु जिले में सांप्रदायिक हिंसा की अनुपस्थिति की ओर इशारा किया। उन्होंने आगे अपनी सफल नीतियों के विस्तार का वादा करते हुये कहा,“हमने वादे के अनुसार सभी पांच गारंटी पूरी की हैं। अगर हमारी सरकार केंद्र में सत्ता में आती है, तो हम 25 गारंटी लागू करेंगे।” उन्होंने भाजपा के पिछले चुनावी वादों पर भी कटाक्ष किया, विशेष रूप से पिछले आम चुनाव के दौरान की गई अधूरी प्रतिबद्धताओं की आलोचना की। उन्होंने कहा,“पिछले आम चुनाव में भाजपा द्वारा यह वादा किया गया था कि यदि भाजपा उम्मीदवार प्रताप सिम्हा चुने जाते हैं तो मैसूरु शहर को पेरिस में बदल दिया जायेगा और कोडागु को भारत के स्विट्जरलैंड के रूप में विकसित किया जाएगा… लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।” आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की उम्मीद है।
लक्ष्मण ने यदुवीर वाडियार के वंश पर उठाये सवाल
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार
November 17, 2024
टांगी से वारकर युवक की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश
November 17, 2024
+ There are no comments
Add yours