मुंबई के बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) पर भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल लोग यूपी-बिहार के बताए जा रहे हैं। दिवाली-छठ पर्व पर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने को रविवार सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन (Stampede at Bandra Railway Station) पर पहुंचे थे। यात्री ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन आई और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।BMC के मुताबिक, बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22921 से यात्रा करने के लिए आए लोगों की भीड़ इतनी थी कि भगदड़ मच गई। हादसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ। भगदड़ में घायल हुए यात्रियों को बांद्रा के बाबा अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। 10 यात्रियों में से 7 की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि 3 यात्रियों की स्थिति गंभीर है।
+ There are no comments
Add yours