फतेहपुर. मिठाई विक्रेता को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. मिठाई विक्रेता को नग्न करने का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पूर्व बीजेपी विधायक का पोता भी शामिल है. आरोपियों के पास से कार, नगदी और बरामद किया गया है.बता दें कि पूरा मामला खखरेरू थाना क्षेत्र का है. जहां 4 नवंबर की रात रोज की तरह दुकान बंद कर मिठाई विक्रेता अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में कार्तिकेय यादव मिला और मोबाइल छीन के भाग गया. उसके बाद फोन वापस करने के नाम से नई बाजार तक बुलाया.उसके बाद जब वह उनके बुलाए पते पह पहुंचा तो प्रिंटिंग प्रेस ले जाकर बंधक बना लिया. इसके बाद कार्तिकेय यादव ने अपने दोस्त रितिक सिंह पटेल निवासी कौशांबी जिला मोहब्बतपुर पइंसा के उदहिन खुर्द और अमर सिंह धाता क्षेत्र के डेंडासाई निवासी के साथ मिलकर पिटाई कर निर्वस्त्र कर दिया और उसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया. उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.80 लाख रुपए वसूले थे.
पूर्व BJP विधायक के पोते ने मिठाई विक्रेता को निर्वस्त्र कर बनाया VIDEO, वसूली रंगदारी
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
अस्पताल में नर्स से हैवानियत, टेक्नीशियन ने स्टोर रूम में किया रेप
December 2, 2024
डोनाल्ड ट्रंप की भारत और रूस को चेतावनी, डॉलर को लेकर कही ये बड़ी बात
December 1, 2024
BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात
November 30, 2024
+ There are no comments
Add yours