चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जो भी कर लें वो कम है. मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता हर कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला भदोही से सामने आया है. जहां एक दावत में अफरा-तफरी मच गई. जब खाने को लेकर मारपीट की नौबत आ गई. इतना ही नहीं खून भी बहा. रोटी और बोटी के चक्कर में कई लोग अस्पताल पहुंच गए. व्यवस्था तब बिगड़ गई जब क्षमता से 5 गुना ज्यादा लोग पहुंच गए.दरअसल, भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में बकरे की बोटी के लिए जमकर लात-घूंसे चले. स्थिति ये रही कि भगदड़ मच गई. लोग रोटी और बोटी लेकर इधर-उधर भागने लगे. किसी का सिर फटा था तो किसी का हाथ टूटा.
भाजपा सांसद की दावत में बकरे की बोटी के लिए बवाल, किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours