उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नर्स का आरोप है कि नाइट शिफ्ट के दौरान हॉस्पिटल का ओटी टेक्निशियन ने मेडिकल सामान लेने के बहाने स्टोर रूम में ले गया. जहां उसका मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया.पूरी घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के एसकेवाई हॉस्पिटल की है. यहां उन्नाव की रहने वाली 25 साल युवती पारा इलाके में किराए पर रहती है. वह ठाकुरगंज रिंग रोड पर स्थित एसकेवाई हॉस्पिटल में करीब 3 महीने से स्टाफ नर्स का काम करती है. पीड़ित नर्स के मुताबिक, उसकी 18 नवंबर को नाइट ड्यूटी थी. रात करीब 11 बजे अस्पताल में एक सीरियस केस आया. अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन निखिल ने मेडिकल सामान लेने के बहाने उसे अपने साथ ले गया. स्टोर रूम पहुंचने पर निखिल ने स्टाफ नर्स को दबोच लिया और वारदात को अंजाम दिया.पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी है. अगले दिन जब इसकी शिकायत अस्पताल के मालिक से की तो उसने गंदे सवाल पूछे और बेइज्जत करके पीड़िता को नौकरी से निकाल दिया. शनिवार को नर्स ने मामला की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
अस्पताल में नर्स से हैवानियत, टेक्नीशियन ने स्टोर रूम में किया रेप
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours