पहले हाथियों का आतंक, अब बाघ ने फैलाई दहशत

Estimated read time 1 min read

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में करंजिया वन परिक्षेत्र जो छत्तीसगढ़ बार्डर से लगा हुआ है वहां विगत 14 नवंबर से हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचा कर रखा है। हाथियों का दल कभी छत्तीसगढ़ तो कभी डिंडोरी के करंजिया मूव कर रहा है, जो फसलों के साथ-साथ घरों को नुकसान पहुंचा रहा है।हाथियों के आतंक से ग्रामीण किसान डरे सहमे हैं। वही हाथियों के साथ-साथ जिले के समनापुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम रंजरा में बाघ की आमद ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। बाघ ने गाय के एक बछड़े और सुअर का शिकार किया है। सूचना पर वन अमला सक्रिय है और बाघ पर नजर बनाए हुए है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours