आप गलत शख्स से सवाल पूछ रहे हैं…”, आतंकी निज्जर की हत्या पर विदेशमंत्री एस. जयशंकर

Estimated read time 0 min read

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर जो आरोप लगाए गए हैं वो कहीं से भी सही नहीं है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारत अपनी तय नीतियों के तहत इस तरह की चीजों में कभी भी शामिल नहीं होता है. बता दें कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद तब शुरू हुआ जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि उनकी सरकार के पास जून में कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के “विश्वसनीय आरोप” हैं.

मंगलवार को न्यूयॉर्क में काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशंस में जयशंकर ने कनाडा में संगठित अपराध के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया, विशेष रूप से जो अलगाववादी ताकतों, हिंसा और उग्रवाद से जुड़ा है. उन्होंने राजनीतिक कारणों से ऐसी गतिविधियों को सहन करने के लिए कनाडा की स्पष्ट इच्छा के बारे में भी चिंता व्यक्त की.

विवाद तब और बिगड़ गया जब एक अमेरिकी राजनयिक ने आरोप लगाया कि “फाइव आईज़ साझेदारों के बीच साझा खुफिया जानकारी” थी, जिसके कारण ट्रूडो ने हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के बारे में आरोप लगाया था. जयशंकर ने इस विषय पर एक रिपोर्टर के सवाल को यह कहकर टाल दिया, “मैं द फाइव आइज़ का हिस्सा नहीं हूं, मैं निश्चित रूप से एफबीआई का हिस्सा नहीं हूं. इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से गलत सवाल पूछ रहे हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours