रायपुर । निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ कल से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हुए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खूब उत्सुकता देखने को मिल रही है। जिस तरह से ‘गदर’ में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावा’ जैसे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया। उसी तरह से इन गानों के नए वर्जन को ‘गदर 2’ में भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के गानों को शबीना खान ने कोरियोग्राफ की है। हाल में शबीना खान ने इन गानों से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
कोरियोग्राफर शबीना खान कहती हैं, ‘लोगों को पुराने क्लासिक गाने ही पसंद आते हैं और उसकी तरफ आकर्षित होते हैं। क्योंकि उन गानों में आत्मा होती है, जो आज के गीत संगीत में नहीं होता हैं। जब ‘गदर 2′ का ऑफर मेरे पास आया तो मैंने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी और यह सुनिश्चित किया कि दोनों गाने एक खूबसूरत यात्रा को कैसे व्यक्त करें।’
कोरियोग्राफर शबीना खान कहती हैं, ‘डांस मूव्स के साथ -साथ मुझे गानों के भाव को भी पकड़ना था। जिसकी वजह से आज 22 साल के बाद भी गानों में तारा सिंह और सकीना के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इन गानों के देखने के बाद जिस तरह से दर्शकों की प्रतिक्रिया मिल रही है, मुझे लगता है कि मेरी मेहनत सफल हो गई है।’
+ There are no comments
Add yours